क्रिसमस डे के अलावा 25 December को मनाए जाते हैं यह दो पर्व - Yogaducation

क्रिसमस डे के अलावा 25 December को मनाए जाते हैं यह दो पर्व

Share with your friends

क्या आप जानते हैं 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस डे के अलावा यह दो पर्व भी मनाए जाते है तो चलिए जानते हैं वह पर्व कौन से हैं

1. मालवीय जयंती

आज ही के दिन 25 दिसंबर को मालवीय जयंती भी मनाई जाती है। पं. मदनमोहन मालवीय जी का जन्म 25 दिसंबर, 1861 को इलाहाबाद में हुआ था।इनके पिता का नाम पं० ब्रजनाथ व माता का नाम मूनादेवी था।

जानिए पंडित मदन मोहन मालवीय जी का जीवन परिचय

क्या आपको पता है –

1. मालवीय जी ने ही कांग्रेस के सभापति के रूप में सुझाया था कि “सत्यमेव जयते” को भारत का राष्ट्रीय उद्घोष वाक्य स्वीकार किया जाय।

2. उन्होंने हरिद्वार में “हर की पौड़ी” पर गंगा आरती का आयोजन किया जो आज तक चल रहा है।

3. हरिद्वार में घाट के निकट ही स्थित एक छोटे से द्वीप का नाम “मालवीय द्वीप” रखा गया है।

4. सन् 1916 में काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की थी.

5. वे भारत के पहले और अंतिम व्यक्ति थे जिन्हें ‘महामना‘ की सम्मानजनक उपाधि से विभूषित किया गया।

6. 22 जनवरी 2016 को महामना एक्सप्रेस चलायी गयी जो वाराणसी से दिल्ली के बीच चलती है।

पंडित मदन मोहन जी के जीवन के बारे में और जाने

………………………………………………….

2. तुलसी पूजन दिवस

आज, यानी तुलसी पूजन दिवस के दिन माता तुलसी की पूजा का अधिक महत्व होता है. आज के दिन तुलसी पूजा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि भी आती है. भगवान विष्णु की अतिप्रिय माने जाने वाली माता तुलसी की पूजा से भक्तों के सभी दु:ख दर्द दूर हो जाते हैं.

जानिए तुलसी पूजा विधि

तुलसी पूजा के लाभ

– जिस भी घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगा होता है वहां कभी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती.

– इसे घर के उत्तर- पूर्व दिशा की ओर लगाना लाभदायक बताया गया है।

– रोजाना तुलसी के पौधे में जल अर्पित करने से व्यक्ति को आसानी से कोई रोग नहीं पकड़ता. इसके अलावा तुलसी के पत्ते का सेवन भी सेहत के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है.

क्लिक करके जानिए: तुलसी की पूजा कैसे की जाती है

– हिंदू धर्म में मान्यता है कि जो लोग तुलसी की पूजा करते हैं वे मृत्यु के बाद स्वर्ग जाते हैं और उन्हें मोक्ष भी मिलता है.

– जो लोग तुलसी पूजा करते हैं उनके पास भूत, प्रेत और दैत्य आदि नकारात्मक आत्माएं पास नहीं आती हैं।

तुलसी माता जी की आरती


Share with your friends

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *